सोन डिला बचाओ मोर्चा का एकदिवसीय धरना

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। जिले में हो रहे अवैध बालू खनन एवं रोड पर पसरे बालू से सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौत के मुद्दे पर सोन डीला बचाओ मोर्चा ने बुधवार को जिला समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व पारस नाथ चौधरी, महेंद्र सिंह, जाप जिलाध्यक्ष विशाल कुशवाहा एवं कलक्टर गांधी चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जिले में लगातार अवैध तरीके से बालू का खनन किया जा रहा है तथा अवैध खनन के खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकारों पर भी हमले हो रहे हैं। लेकिन प्रशासन मुक दर्शक बनी हुई है। जिले के नासरीगंज, कारकाट, डेहरी, तिलौथु, रोहतास, नौहट्टा ब्लॉक के सोन तटीय इलाके के गरीब भूमिहीन किसान जो सोन डीले पर खेतीकर अपनी जीविका चलाते है, उस उपजाऊ सोन डीले की भूमि को भी बालू खनन के नाम पर उजाड़ा जा रहा है। जिसपर तत्काल प्रभाव से रोक लगनी चाहिए।

रोड पर पसरे बालू से सड़क दुर्घटनाओं में भी बढ़ोतरी हुई है। जो सड़क दुर्घटना नही बल्कि प्रायोजित सरकारी मशीनिरी द्वारा मर्डर है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार की उदासीनता, पदाधिकारियों एवं खनन माफियाओ के गठजोड़ से नदी को लुटा जा रहा है। जिससे राजस्व को भी नुकसान पहुंच रहा है। धरना प्रदर्शन के दौरान जनहित युवा मोर्चा के संतोष कुमार, प्रधान महासचिव विनोद सिंह यादव, रोहित आनंद, साकिब खान नियाज़ी, राहुल यादव, प्रिंस कुमार, राजन यादव, राजेश कुशवाहा, सुजित, राम अवतार चौधरी, करनी देवी, सुषमा देवी, मिना देवी, लिलावती देवी, शाहवासीना देवी सहित काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।

You may have missed