मां सरस्वती को दी विदाई,शांतिपूर्ण माहौल में प्रतिमा का हुआ विसर्जन,

संतोष कुमार,

रजौली- नगर पंचायत के पुरानी बस स्टैंड,बाजार एवं प्रखण्ड क्षेत्र के अन्य दर्जनों गांवों के पुरानी विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार की देर शाम एवं शनिवार को पूरे भक्तिभाव व पूजा-अर्चना के साथ की गई।इस दौरान महाआरती का आयोजन किया गया।इसके बाद मां की प्रतिमा को लेकर गाजे-बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में नदी,तालाब व जलाशयों तक ले जाया गया।जहां देवी की प्रतिमा को भावपूर्ण तरीके से विसर्जन किया गया।मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा मां सरस्वती से विद्या व ज्ञान का वर मांगते हुए उन्हें विदा किया।इसके पहले विसर्जन जुलूस में शामिल युवकों व बड़े-बुजुर्गों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर एक दूसरे को पूजा की बधाई दी।मौके पर मां सरस्वती के जयघोष से पूरा माहौल भक्ति मय हो उठा। प्रशासन द्वारा विसर्जन को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सड़कों के अलावा नदी व तालाबों पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी।कई पूजा समितियों द्वारा बुधवार को मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम रखा गया था।जबकि अधिकांश शैक्षणिक संस्थानों में शुक्रवार और शनिवार को ही मूर्ति का विसर्जन किया गया।मौके पर नगर पंचायत सेे लेकर ग्रामीण इलाकों में पूरा माहौल भक्ति के सागर में डूबा रहा।वहीं पुलिस प्रशासन के अलावे बिजली विभाग के कर्मियों की भागीदारी अहम रही।जबतक श्रद्धालुगण विसर्जन के दौरान मूर्ति के साथ बाजार क्षेत्र में भ्रमण करते रहे,तबतक बिजली आपूर्ति टाउन फीडर में बाधित रही।वहीं जेई भुवनेश्वर प्रसाद बिजली कर्मियों के सहयोग से पल-पल की खबर लेते रहे।वहीं मां सरस्वती पूजा के सफल संचालन को लेकर पूजा संचालकों ने पुलिस-प्रशासन एवं बिजली विभाग को धन्यवाद कहा।इस प्रकार नगर पंचायत समेत पूरे प्रखण्ड क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मां सरस्वती की पूजा सम्पन्न हुई।विसर्जन के दौरान पुरानी बस स्टैंड के श्री भाग्य लक्ष्मी क्लब से अमन कुमार,श्रवण कुमार,रौशन कुमार,अभिषेक कुमार,बब्लू पण्डित,सुमित कुमार,प्रिंस कुमार,विक्की कुमार,अतीश वर्मा,बाजार से पिन्टू वर्मा,संदीप वर्मा,गोलू,सोनू,गुड्डू साव के अलावे दर्जनों लोग मौजूद रहे।