गणित की दोनों पालियों में कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न,106 परीक्षार्थी अनुपस्थित

संतोष कुमार,

रजौली-मुख्यालय में सात परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त ढंग से इंटर की परीक्षा सम्पन्न हुई।पहली पाली में 3574 बच्चे उपस्थित व 45बच्चे अनुपस्थित एवं दूसरी पाली में 4081 बच्चे उपस्थित व 61 बच्चे अनुपस्थित रहे।वहीं शुक्रवार को पहली पाली की परीक्षा समाप्त होते ही बजरंगबली चौक से लेकर बाईपास रोड,ब्लॉक रोड एवं बैंक रोड पर भयंकर जाम लग गया।जिससे छात्र-छात्राओं के अलावे परिजनों एवं ग्रामीणों को काफी फजीहत उठानी पड़ी।वहीं दूसरी पाली के छात्र-छात्राएं परीक्षा केन्द्र पहुंचने में देरी न हो इसके लिए जाम में भी एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ लग गई।शुक्रवार को पहली पाली एवं दूसरी पाली में परीक्षार्थियों ने गणित की परीक्षा दी।परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती रही।साथ ही डीसीएलआर प्रमोद कुमार,बीडीओ अनिल मिस्त्री,सीओ रश्मि प्रिया एवं बीपीआरओ राजन कुमार सभी परीक्षा केन्द्रों में बारी-बारी से जाकर छात्र-छात्राओं के अलावे अन्य गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए थे।परीक्षा केन्द्रों पर छात्राओं के आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न इसके लिए महिला पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति पर्याप्त संख्या में की गई थी।वहीं कन्या मध्य विद्यालय से परीक्षा देकर लौट रही छात्रा पूजा कुमारी ने कही कि परीक्षा के बाद महज 300 मीटर दूरी तय करने में उनके भैया को बाइक से एक घण्टे से अधिक का समय लग गया।वहीं मथुरासिनी इंटर महाविद्यालय में द्वितीय पाली की परीक्षा में सम्मिलित होने जा रही छात्रा सोनम कुमारी ने बताई कि जाम की समस्या के कारण उन्हें ससमय परीक्षा केन्द्र पहुंचने का भय सता रहा था।साथ ही कहा कि कई जगहों पर देरी हो जाने से परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।वहीं शुक्रवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में सब्जी व फल विक्रेता मनमानी करते हुए फुटपाथ एवं सड़क के कुछ हिस्सों के अतिक्रमण कर जाम में मुख्य भूमिका निभा रहे थे।साथ ही साथ बजरंगबली पर लगे लाइट टावर के चारों ओर भी लोग सब्जी एवं फल आदि बेचने में मसगुल रहे।परीक्षार्थियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए हुए दूसरे पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद बजरंगबली चौक समेत अन्य जगहों पर पुलिस बल जाम को हटाते नजर आए।

You may have missed