विद्युत कंपनी का मनाया गया 11वां स्थापना दिवस

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का गुरुवार को 11वां स्थापना दिवस मनाया गया। विद्युत आपूर्ति अंचल सासाराम कार्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्युत अधीक्षण अभियंता विवेकानंद तथा मंच संचालन कार्यपालक सहायक मो० आदिल खान ने किया। इस दौरान अपने संबोधन में विद्युत अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर बिजली के तहत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्युतीकरण का कार्य किया गया है। किसानों को सिंचाई हेतु खेतों में विद्युत संरचना उपलब्ध कराई गई है।

जिसमे सरकार द्वारा कृषकों को विशेष अनुदान दी जा रही है। उन्होंने बताया कि विद्युत कंपनी द्वारा सुविधा एप्प लॉन्च किया गया है जिसके माध्यम से सभी उपभोक्ता घर बैठे विपत्र जमा, लोड बढ़ाना, लोड घटाना, पता सुधार आदि का लाभ ले सकते हैं। साथ ही नए विद्युत संबंध हेतु घर बैठे आवेदन समर्पित कर सकते है। इसके लिए कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। उपभोक्ताओं को निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु सासाराम अंचल अंतर्गत बहुत स्थानों पर शक्ति उपकेंद्र का निर्माण भी कराया गया है तथा अत्यधिक उपभोक्ता वाले स्थानों पर उसके अनुसार वितरण ट्रांसफॉर्मर भी अधिष्ठापित किया गया है। मौके पर विद्युत कार्यपालक अभियंता सासाराम, वरीय प्रबंधक, सहायक विद्युत अभियंता (असैनिक) श्रीमती वर्षा, सहायक विद्युत अभियंता सासाराम (ग्रामीण) उज्ज्वल कुमार, सहायक विद्युत अभियंता सासाराम (शहरी) संदीप कुमार गुप्ता, कनीय विद्युत अभियंता चेनारी दया शंकर राम, कनीय अभियंता बेदा राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।