दुर्गा अष्टमी को लेकर पंडालो में जुटी भक्तो की भारी भीड़

चंदन मिश्रा ।

शेरघाटी। दुर्गा महाष्टमी को लेकर पंडालो में जुटी भक्तों की भीड़ मालूम हो कि दशहरा को लेकर शहर के विभिन्न जगहों पर बड़े-बड़े पंडाल बनाए गए हैं ऐसे में महा अष्टमी को लेकर दर्शनार्थियों एवं पूजा करने वाले महिलाओं की भीड़ जुटी रहे वहीं शहर के दुर्गा स्थान स्थित हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष नौजवान पूजा अर्चना करने के लिए शामिल रहे।जबकि पुरानी चट्टी मोहल्ला में भी महिलाएं हम के साथ पूजा अर्चना करते हुए नजर आए वहीं उक्त भीड़भाड़क को देखकर शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देश पर शहर में विधि व्यवस्था दुरुस्त कर दिया गया।जिसके कारण हल्की-फुल्की जाम भी देखने को मिली वहीं शहर के काली मंदिर स्थित समेत पूजा पंडाल के पास भी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल के जवान भी तैनात रहे।

साथ-साथ बड़े वाहनों को शहर में प्रवेश होने के कारण लगभग जाम भी देखने को मिला ऐसे में त्योहार को लेकर पुलिस लगातार विधि व्यवस्था बनाने में छुट्टी हुई है।वहीं मालूम हो कि शहर के विभिन्न अलग-अलग स्थान पर बड़े-बड़े पूजा पंडाल बनाए गए हैं जो देखने में काफी रोचक है, नया बाजार स्थित ब्लॉक के निकट केदारनाथ के मंदिर का रूप दिया गया है जबकि दुर्गा स्थान स्थित बनाया गया पांडाल में वैष्णो देवी मंदिर का रूप दिया गया है जबकि पुरानी चट्टी मोहल्ला में भी उसी तरह का बनाया गया है ऐसे शहर के अलग-अलग इलाकों में पूजा पंडाल में लोगों को पूजा अर्चना करने के साथ-साथ मंदिरों में भी महिलाएं पुरुष की भीड़ जुटी रही।
बातचीत के दौरान भक्तों ने बताया कि महा अष्टमी व्रत को लेकर पूजा पंडाल में भीड़ जुटी रहती है इसको लेकर वालंटियर के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद दिखी।साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर शहर के अलग-अलग इलाकों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं।इसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी स्नेहिल आनंद निधि स्थल का निरीक्षण करते हुए नजर आए।