विधान पार्षद प्रोफेसर डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने पुस्तकालय के किया उद्घाटन

गजेंद्र कुमार सिंह ।

जिले के आर आर कॉलेज में स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय भवन का किया उदघाटन.

शिवहर—- जिले के शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते कदम के तहत बिहार विधान परिषद शिक्षक प्रतिनिधि तिरहुत प्रमंडल प्रोफेसर डॉक्टर संजय कुमार सिंह के द्वारा शिवहर स्थित आर आर कॉलेज में स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय भवन का उद्घघाटन किया है।मौके पर डॉक्टर बच्चा मिश्रा पूर्व प्राचार्य की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित की गई। इस बाबत उद्घघाटन समारोह का आयोजन भी किया गया, शिक्षकों की समस्याएं सुनी गई और उसके समस्या के समाधान को लेकर आश्वासन दिया गया। कॉलेज के विकास को लेकर चर्चा की गई।विधान पार्षद प्रोफेसर डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने कहा है कि गौतम बुद्ध ने कहा था कि जो आप सोचते हैं,वह हम बनते हैं।जैसा आप महसूस करते हैं, वह आप आकर्षित करते हैं ।और जैसी कल्पना करते हैं ,वही बनते हैं।

कृप्या न्यूज चैनल को सब्सक्राईब करें—–


मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रोफेसर सुरेंद्र प्रसाद सिंह पूर्व प्राचार्य , बच्चा सिंह अध्यक्ष कॉलेज, सुरेंद्र सिंह , उमेश नंदन सिंह प्राचार्य राम अवतार रामदेव महाविद्यालय ,सुरेंद्र सिंह पूर्व प्राचार्य लक्ष्मी किशोरी कॉलेज सह- संस्थापक सदस्य ,प्रोफेसर कौशल सिंह ,दिलीप कुमार सिंह ,महेश भगत बनवारी लाल कॉलेज मुजफ्फरपुर के पूर्व प्राचार्य बनवारी लाल ,नरेंद्र प्रसाद सिंह ,प्रोफेसर राजकुमार मुजफ्फरपुर कॉलेज वित्त रहित सहित शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर आदि मौजूद रहे।अपने संबोधन में विधान पार्षद प्रोफेसर डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने कहा कि मेरीज तमन्ना थी कि शिवहर रामवतार रामदेव महाविद्यालय में जहां बच्चों को उच्चतर शिक्षा दी जाती है उसके उच्च शिक्षा के लिए पुस्तकालय एक वरदान साबित होता है। उन्होंने सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर ,शिवहर के विभिन्न कॉलेजों से आए हुए प्राचार्य ,पूर्व प्राचार्य ,शिक्षक शिक्षकेत्तर को संबोधित करते हुए कहा कि हम आपके समस्याओं के समाधान को लेकर हर संभव प्रयास करता रहता हूं। आप लोग भविष्य का निर्माण मन लगाकर करें।इस बाबत मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास कार्य योजना अंतर्गत महाविद्यालय में पुस्तकालय भवन का निर्माण किया गया ।उन्होंने आश्वासन दिया कि राम अवतार रामदेव महाविद्यालय की मुख्य गेट पर मुख्य द्वारा बनाया जाएगा। मौके पर जदयू युवा के प्रदेश महासचिव हेमंत कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

 

You may have missed