महिला समेत पूरे परिवार को पानी टंकी में जहर घोल कर जान से मारने की धमकी

संतोष कुमार।

मुख्यालय स्थित डाक बंगला चौराहा निवासी कुंदन कुमार की पत्नी पूनम कुमारी और एलआरडीसी रजौली के निजी चालक सरयू यादव के बीच आपसी झगड़े को लेकर पानी की टंकी में जहर घोलकर पूरे परिजन को जान से मारने की धमकी दिया गया।जिसको लेकर पीड़िता पूनम कुमारी द्वारा एसडीओ व एसडीपीओ समेत थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

घर के बाहर कचरा रखने के कारण शुरू हुआ विवाद-

शिव जीविका महिला ग्राम संगठन रजौली की पूनम कुमारी ने बताई कि सरयू यादव का घर एवं मेरा घर एक दूसरे से सटा हुआ है।बीते रविवार की सुबह सरयू यादव द्वारा घर का कचरा मेरे दरवाजे के आगे रख दिया गया।जिसका पीड़िता द्वारा विरोध किये जाने पर वह उग्र हो गया एवं एलआरडीसी का धौंस दिखाते हुए भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा।इसी बीच सरयू यादव के दोनों पुत्रों आशीष कुमार और राजबल्लभ यादव भी काफी अभद्र व्यवहार किया।साथ ही पानी की टंकी में जहर घोलकर पूरे परिवार को जान मारने की धमकी दिया।पीड़िता ने बताई कि पड़ोसी सरयू यादव एवं मेरी दिवंगत सास के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा किया जाता था।जिसकी शिकायत मेरी सास द्वारा किये जाने पर सामाजिक स्तर पर मामले को शांत कर दिया जाता था।पीड़िता ने बताई कि विगत माह मेरी सास का देहांत हो गया।उसके बाद सरयू यादव एवं उसके बेटों की नजर हमपर पड़ी और जानबूझकर दबंगई करते हुए अक्सर गाली-गलौज करता है।

कार्रवाई नहीं होने पर डीएम एवं सीएम से शिकायत करने की कही बात

पीड़िता पूनम कुमारी को डीएम एवं सीएम द्वारा पूर्व में मद्द निषेध एवं सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत जागरूकता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को लेकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया है।बावजूद समाज के ऐसे व्यक्ति को किसी के द्वारा परिवार समेत कायरतापूर्ण व्यवहार कर जान मारने की धमकी देना कहीं से भी उचित नहीं है।हालांकि पीड़िता ने बताई कि यदि स्थानीय प्रशासन द्वारा सरयू यादव एवं उसके बेटों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे जिलाधिकारी एवं मुख्यमंत्री दरबार में जाकर शिकायत करेंगी।हालांकि आवेदन दिए जाने के दो दिन बित जाने के बाद भी किसी पदाधिकारी द्वारा जांच पड़ताल नहीं किया गया है और न ही पुलिस मामले को गम्भीरता से ले रही है।

You may have missed