सड़क जाम कर सिचाई विभाग के एसडीओ को बर्खास्त करने की मांग

दिवाकर तिवारी ।

बीडीओ के आश्वासन के बाद किसानों ने हटाया जाम ।

रोहतास। काराकाट नगर पंचायत के गोड़ारी में नहर फाल तोड़े जाने पर क्षेत्र के किसानों ने सड़क जाम कर एसडीओ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना भारती के नेतृत्व में एनएच 120 को जाम कर दिया। जिसे घंटों आवागमन बाधित रहा। इस दौरान आक्रोशित किसान सिचाई विभाग के एसडीओ के खिलाफ जमकर नारे लगाये तथा एसडीओ को बर्खास्त करने की मांग बिहार के मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधिकारी रोहतास से किया। किसानों का कहना था कि किसानों के खिलाफ कार्य करने वाले अधिकारी की कोई जरूरत नहीं है तत्काल बिहार सरकार बर्खास्त करें।
गौरतलब हो कि नहर विभाग के एसडीओ ने जेसीबी से सकला रजवाहा में बने ब्रिटिश समय के फाल को बुधवार को तोड़ दिया था। फाल तोड़े जाने के बाद किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त था। जिसके बाद गुरुवार को वे सड़क पर उतर गए। हालांकि काराकाट बीडीओ राहुल कुमार सिंह ने स्थल पर पहुंच कर किसानों को समझया बुझाया। लेकिन किसान एसडीओ के बुलाए जाने की जिद पर अड़े रहे। बीडीओ ने सकला रजवाहा में पूर्व से बने चिल्हा फाल को देखा और नहर में लगे गासी को देख तो वे भी अचंभित हो गये। उन्होंने कहा कि वर्षों से बना फाल को तोड़कर गलती की गयी है। इस दौरान चार घंटे नासरीगंज बिक्रमगंज एन एच 120 जाम लगा रहा। किसानों की मांग थी कि खेत का अब पटवन कैसे होगा। इसका उपाय किया जाय। वहीं बीडीओ ने किसानों को आश्वासन दिया कि फिलहाल पानी को रोकने के लिए तत्काल व्यवस्था किया जा रहा है। एक सप्ताह में विभाग द्वारा पूर्व की भांति फाल का पक्का निर्माण कराया जाएगा तथा पत्र के आलोक के खिलाफ कार्य करने को लेकर जिलाधिकारी रोहतास को रिपोर्ट भेजा जाएगा। किसानों ने बताया कि मौजा गोड़ारी , बुढ़वल, देनरी, पड़सर, गोपीगंज, जगदीशपुर, कंचनपुर, कायस्थ बहुआरा, बाद, चिल्हा सहित दर्जनों गांवों का पटवन इसी फाल के पानी को रोककर किया जाता है। फाल तोड़े जाने से करीब पांच हजार बीघा जमीन का पटवन बाधित हो चुका है। मौके पर नगर पंचायत काराकाट मुख्य पार्षद मुन्ना भारती, उपमुख्य पार्षद रवीश रंजन सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।