एस. एस. कॉलेज में संचालित हो रहे प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र पर तीसरे बैच के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया हुआ आरंभ

रजनीश कुमार ।

जहानाबाद : एस. एस. कॉलेज में संचालित हो रहे प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र पर विगत दो बैच के सफलता पूर्ण समापन के बाद तीसरे बैच के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आरंभ हो गई है।उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक डॉ० सुधीर कुमार मिश्र ने बताया कि पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए संचालित इस प्रशिक्षण केंद्र पर मई माह के पहले सप्ताह से नये बैच की शुरुआत हो जाएगी।उन्होंने संबंधित छात्र-छात्राओं को यथाशीघ्र पंजीकरण कर इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाने की सलाह दी।

ज्ञात हो कि बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम द्वारा संचालित इस केंद्र पर 6 महीने की अवधि में संघ लोक सेवा आयोग एवं बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा, रेलवे , बैंकिंग एसएससी एवं पुलिस भर्ती परीक्षा आदि परीक्षाओं की गुणवत्तापूर्ण व निशुल्क तैयारी कराई जाती है।