बच्चों को संस्कारित करने हेतु बाल संस्कार शाला का हुआ आयोजन सैंकड़ों बच्चे हुए सामिल

रजनीश कुमार ।

जहानाबाद काको प्रखंड के ग्राम काजी दौलतपुर में बाल संस्कार साला में संकड़ो बच्चों ने भाग लिया।इस दौरान संस्कार साला प्रबंधन से जुड़े लोगों ने बताया की बच्चों को किताबी ज्ञान तो विभिन्न विद्यालयों में दिया जा रहा है।
पर बच्चे अपने भारतीय संस्कारों को लगातार भूलते जा रहें हैं। जिसका दुष्परिणाम समाज में देखने को मिल रहा है।जिसको लेकर शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वधान में देश में हजारों बाल संस्कार साला चलाकर बच्चों में भारतीय संस्कारों का बीजारोपण करने का काम किया जा रहा है। तो इसी कड़ी में गायत्री परिवार जहानाबाद की काको प्रखंड इकाई के द्वारा गायत्री चरण पीठ काजीदौलत पूर के प्रांगण में आज संस्कार साला का शुरुआत किया गया।जिसमे पूरे गांव सहित आसपास में गांवों के सैंकड़ों बच्चों ने भाग लिया जिसमें, सबसे पहले बच्चों के द्वारा यज्ञ हवन संपन्न कराया गया तत्पश्चात, सुबह उठकर माता पिता का चरण छूना, जैसे अनेकों भारतीय संस्कारों को बच्चों को मौजूद आचार्यों द्वारा बताया गया।इस दौरान बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया साथ ही साथ बच्चों में संस्कार साला के प्रति लगाव बढ़ाने हेतु खाने पीने की चींजो का भी वितरण किया गया।इस मौके पर गायत्री परिवार से जुड़े रामनारायण स्वर्णकार, महेश विश्वकर्मा, रामजी विश्वकर्मा, सूर्यदेव विश्वकर्मा,शिवा केशरी, राजलक्ष्मी देवी सहित अनेकों परजनों ने इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया।