वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज से प्रारंभ हुए बिहार जाति आधारित गणना 2022 के द्वितीय चरण की तैयारी

मनोज  कुमार ।

गया ।जिलाधिकारी गया डॉ त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज से प्रारंभ हुए बिहार जाति आधारित गणना 2022 के द्वितीय चरण की तैयारी एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सभी चार्ज पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा के क्रम में बिहार जाति आधारित गणना 2022 के सफल आयोजन हेतु विभिन्न बिंदुओं यथा द्वितीय चरण में कार्यरत प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों के स्मार्टफोन में बिहार जाति आधारित गणना मोबाइल ऐप को शत प्रतिशत इंस्टॉल करने, जिला स्तर एवं चार्ज स्तर पर हेल्पडेस्क की स्थापना, प्रखंड एवं नगर निकाय हेतु वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, द्वितीय चरण के कार्य हेतु जिलाधिकारी के स्तर पर दैनिक समीक्षा का आयोजन, गणना अवधि में विधि व्यवस्था संधारण, गणना कार्य में दोहरी प्रविष्टि को रोकने एवं अन्यान्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी चार्ज पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आईटी सहायकों एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों की सहायता से सभी प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों के स्मार्टफोन में बिहार जाति आधारित गणना ऐप को इंस्टॉल कराना सुनिश्चित करें, ताकि गणना प्रपत्र पर भरे गए आंकड़ों को मोबाइल ऐप पर एंट्री कराया जा सके। जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता को निर्देशित किया कि सभी चार्ज पदाधिकारियों से अद्यतन आंकड़े प्राप्त करें एवं उन्हें संमेकित करते हुए प्रस्तुत करें। उन्होंने अपर समाहर्ता को जाति आधारित गणना के निमित्त अनुश्रवण का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने सभी चार्ज पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमित क्षेत्र भ्रमण कर जाति आधारित गणना का निरीक्षण करें ताकि गणना सुचारू रूप से ससमय संपन्न हो सके।
विदित हो कि बिहार जाति आधारित गणना का प्रथम चरण 7 जनवरी से 21 जनवरी 2023 के बीच संपन्न हुआ था, जबकि इसका द्वितीय चरण 15 अप्रैल से 15 मई के बीच आयोजित है। गणना के दौरान सभी परिवारों से सदस्यों के बारे में व्यक्तिगत जानकारी के साथ सामाजिक एवं आर्थिक विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रगणक द्वारा प्राप्त की जाएगी एवं इसे गणना प्रपत्र पर कोड के माध्यम से अंकित करते हुए परिवार के मुखिया या प्रधान का स्वघोषणा उपरांत हस्ताक्षर लिया जाएगा एवं तत्पश्चात प्रगणक द्वारा इसकी प्रविष्टि मोबाइल ऐप पर की जाएगी।
गया जिले में कुल 33 चार्ज है जिनमें कुल गणना ब्लॉक की संख्या 4584 है। कुल उप गणना ब्लॉक की संख्या 5707 है। कुल EB की संख्या 10291 है तथा कुल परिवारों की संख्या 1067130 है।
बैठक में नगर आयुक्त गया नगर निगम, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, ज़िला सांख्यकी पदाधिकारी, ज़िला पंचायती राज पदाधिकारी, ज़िला परिवहन पदाधिकारी सहित वीसी के माध्यम से सभी चार्ज पदाधिकारी उपस्थित थे।