ई.वी.एम./वी.वी.पैट वेयर हाउस एवं नवचयनित ई.वी.एम./वी.वी. पैट भंडारण स्थल (वेयर हाउस) का किया गया आन्तरिक निरीक्षण

रजनीश कुमार ।

जहानाबाद: भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग, बिहार पटना के निदेशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय द्वार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ई.वी.एम./वी.वी.पैट वेयर हाउस एवं नवचयनित ई.वी.एम./वी.वी. पैट भंडारण स्थल (वेयर हाउस) का आन्तरिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी द्वारा ई.वी. एम. /वी.वी.पैट वेयर हाउस की नियमित साफ-सफाई कराने का निदेश वेयर हाउस प्रभारी को दिया गया। साथ हीं ई.वी.एम./वी.वी.पैट के रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया गया।

आन्तरिक निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी के साथ-साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती पूनम कुमारी, वेयर हाउस प्रभारी -सह- प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि यथा- हरिनारायण द्विवेदी (कांग्रेस), रामप्रसाद पासवान (सी.पी.आई.एम.), अजय देव (भाजपा) इत्यादि एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।