हैप्पी क्लास विषय पर किया गया कार्यशाला का आयोजन

चंद्रमोहन चौधरी ।

द डिवाइन पब्लिक स्कूल धावां बिक्रमगंज के सभागार में सीबीएसई द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में “हैप्पी क्लास रूम विषय पर सीओई पटना के द्वारा कैपिसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के संबंध में जानकारी दी गई। रिसोर्स पर्सन नीरज कुमार एवं विकास कुमार के द्वारा कक्षा का एक स्वस्थ माहौल कैसे बनाएं, इस पर शिक्षकों को अनेक टिप्स दिए गए। विभिन्न फार्मूला आधारित अवधारणा एवं उदाहरणों द्वारा शिक्षण कौशल को प्रभावी एवं उपयोगी बनाने संबंधी उपायों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार भी पूरे सेशन कार्यशाला में उपस्थित रहे तथा चर्चा को सुना। शिक्षकों के व्यक्तित्व निर्माण एवं एक सुखद कक्षा के माहौल के निर्माण के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम को उन्होंने बहुत उपयोगी बताया। कार्यशाला में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं शामिल थे।