रा कादरी मध्य विद्यालय दाउदनगर प्रांगण में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मनाई गई 132 वी जयंती

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद /दाऊदनगर(14 अप्रैल 2023):- रा कादरी मध्य विद्यालय,दाउदनगर के प्रांगण में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई गई .जिसमें विद्यालय के शिक्षकों,छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय आम नागरिकों ने उत्साह के साथ भाग लिया । उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर ने न सिर्फ भारतीय संविधान का निर्माण किया बल्कि, उन्होंने आधुनिक भारतीय राष्ट्र की आधारशिला भी रखी, जिनकी बुनियाद पर आज का आधुनिक भारत खड़ा है उन्होंने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर सिर्फ दलितों के नेता नहीं थे बल्कि आधुनिक भारतीय राष्ट्र-राज्य के निर्माता भी थे .उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विद्यालय के शिक्षक अनुज कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज का संपूर्ण भारत बाबा साहेब अंबेडकर का ऋणी है; क्योंकि हमलोग आज जो कुछ भी हैं ,वह इन्हीं के चलते हैं . उपर्युक्त लोगों के अलावा विद्यालय की शिक्षिका- निशी कुमारी,पुनिता अम्बष्ठा, शिक्षक – शिवपूजन कुमार,इत्यादि शिक्षकों ने भी उपस्थित लोगों संबोधित किया इनके अलावा शिक्षक शाहनवाज आलम,शबनम खातून, रुकसाना प्रवीण,इत्यादि शिक्षक-शिक्षिकाएं भी इस अवसर पर उपस्थित रहे . इनके पूर्व विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं,शिक्षकों,अन्य कर्मियों तथा उपस्थित आम नागरिकों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर के उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस अवसर पर विद्यालय की ओर से छात्र-छात्राओं को पाठ्य-पुस्तकें भी वितरित किया गया .