होर्डिंग चुंगी के नाम पर अवैध वसूली करने वालों के विरुद्ध दर्ज होगी प्राथमिकी-एसडीओ

संतोष कुमार ।

नवसृजित नगर पंचायत को मुख्य पार्षद,उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षद मिलने के बाद लोगों को अंधकार से मुक्ति,साफ सुथरा सड़क,कचरा प्रबंधन,नालियां व सामुदायिक शौचालय आदि सुविधाओं की लालसा थी।किन्तु नगर पंचायत के दुकानदारों से बिना गजट प्रकाशित किये व पूर्व सूचना दिए होर्डिंग चुंगी के नाम पर अवैध वसूली किया जाने लगा।जिससे व्यवसायी वर्ग के लोगों में घोर अराजकता फैल गया।अवैध वसूली को लेकर दुकानदारों ने नगर पंचायत के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार से दूरभाष के माध्यम से नियम जानने का प्रयास किया गया।किन्तु उनसे संपर्क नहीं हो सका।नगर पंचायत क्षेत्र के दुकानदारों ने शुक्रवार को बाजार बन्द का आवाह्न किया।साथ ही अवैध वसूली को लेकर विरोध मार्च निकाला गया।सैकड़ों दुकानदारों द्वारा विरोध मार्च पूरे बाजार घूमते हुए एसडीओ आवास तक पहुंचा।एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने व्यवसायी वर्ग के प्रतिनिधि मंडल को आवास के अंदर बुलाकर उनकी समस्याओं से रु-ब-रु हुए।प्रतिनिधि मंडल में भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य उर्फ गगन,पंकज किशोर,विनय साव,धनन्जय कुमार,देवेंद्र प्रसाद उर्फ दीवान जी,रविंद्र कुमार,नवशीष साव,संदीप कुमार,मनोज कुमार,दीपक रजक व चन्दन सेठ शामिल थे।प्रतिनिधि मंडल द्वारा बीते बृहस्पतिवार को नगर पंचायत क्षेत्र में दुकानदारों से होर्डिंग,बैनर व पोस्टर चुंगी के नाम पर काटे गए पर्चियों को लिखित आवेदन के साथ एसडीओ को सुपुर्द किया गया।एसडीओ ने व्यवसायी प्रतिनिधि मंडल से कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी अभी अवकाश पर हैं। उन्हें दूरभाष के माध्यम से निर्देश दिया गया कि होल्डिंग टैक्स वसूली का मामला जब तक स्पष्ट नहीं होता है तब तक कोई चुंगी की वसूली नगर पंचायत क्षेत्र में नहीं किया जाएगा।एसडीओ ने कहा कि बोर्ड होल्डिंग टैक्स वसूली पर्ची को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि ठेकेदार द्वारा सरकारी नियमों की अनदेखी करते हुए पर्ची काट कर वसूली की गई है।साथ ही कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा हेतु थानाध्यक्ष को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया है।अवैध वसूली में संलिप्त लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। जिन व्यापारियों से चुंगी वसूली की गई है उन्हें उनका पैसा वापस दिलाया जाएगा।एसडीओ ने व्यवसायियों से अपील किया कि वे अपने प्रतिष्ठानों को खोलकर व्यापार करें एवं होल्डिंग टैक्स आदि के नाम पर एक पैसे की चुंगी किसी को ना दें।एसडीओ ने प्रतिनिधि मंडल को कहा कि आगामी सोमवार तक नगर पंचायत पदाधिकारी एवं व्यवसाई वर्ग के लोगों के साथ बैठक कर बोर्ड होर्डिंग,बैनर,पोस्टर आदि चुंगी पर विशेष निर्णय लिया जाएगा।साथ ही कहा कि चुंगी वसूली से संबंधित नियमों को अच्छे से समझ कर नगर पंचायत क्षेत्र में लागू किया जाएगा।प्रतिनिधि मंडल के साथ एसडीओ ने अपने आवास के बाहर खड़े सैकड़ों दुकानदारों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर पंचायत अथवा अनुमण्डल प्रशासन द्वारा दुकानों के होर्डिंग,बैनर,पोस्टर आदि हटाने का कोई निर्देश नहीं दिया गया है।साथ ही कहा कि होर्डिंग चुंगी के नाम पर किसी को पैसे न दें।यदि कोई जबरन चुंगी की मांग करता है तो इसकी सूचना तत्काल हमें दें।उन्होंने दुकानदारों के साथ न्यायपूर्ण कार्रवाई करने की बात कही।साथ ही कहा कि आप सभी दुकानदार निर्भय होकर व्यापार कीजिए।आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है।एसडीओ द्वारा दुकानदारो को आश्वासन मिलने के बाद सभी के चेहरों पर खुशी की झलक देखने को मिला।सभी दुकानदार हंसते मुस्कुराते एसडीओ आवास से अपने-अपने प्रतिष्ठानों व घरों को लौट गए।इस मौके पर नगर पंचायत क्षेत्र के सैकड़ों दुकानदार मौजूद रहे।